आप किसी भी इंसान से बात कीजिये। हर कोई Happiness, Success और अपने future की बात करता मिलेगा। इसके लिए लोग Hard Labour करते हैं और अपने Future को bright बनाने के लिए Present को कुर्बान कर देते हैं। अधिक से अधिक पैसे कमाने के wish में आज कई methods हैं, जिससे earning हो सकती है। लेकिन future को safe रखने के लिए पैसों का क्या करे ? कुछ लोग Share Market में Invest कर देते हैं। पूरी information के अभाव में अपने Life के earning को बर्बाद कर लेते हैं। आइए जानते हैं Share Market क्या है ?
Share Market क्या है- What is Share Market in Hindi?
Share Market और Stock Market एक तरह का Market है, जहां ढेर सारी Companies के Shares, Debentures, Mutual Fund, Derivatives और अन्य Securities को खरीदे और बेचे जाते हैं।
इन Shares को Stock Exchange के माध्यम से खरीदा जाता है। यदि India की बात करें, तो अपने देश में दो Stock Exchange मौजूद हैं –
• BSE यानि Bombay Stock Exchange
• NSE यानि National Stock Exchange
Share क्या होता है- What is Share?
Share का general useमें अर्थ होता है हिस्सा। ऐसे ही Share Market और Stock Market में मतलब होता है Company में हिस्सा। किसी Company का Share खरीदने का मतलब हुआ कि आप उस Company के हिस्सेदार बन गए। इसको ऐसे समझने कि कोशिश करते हैं। मान लीजिये कि किसी Company ने अपने एक लाख Share issue किए और आपने कुल दस हजार Shares खरीद लिए हैं, तो इसका अर्थ यह हुआ कि अब आप उस Company के 10% के हिस्सेदार बन गए हैं। बाद में आप जब चाहे, इन्हें Stock Market में बेच सकते हैं।
कैसे काम करता है Share Market- How Does Share Market Work ?
ऐसा नहीं है कि आप किसी भी Company के share खरीद सकते हैं। आप उसी Company के Share को खरीद सकते हैं, जो Stock Exchange में Listed हैं। सबसे पहले Companies अपने Shares को Stock Exchange में Listing करवाकर IPO यानि Initial Public Offering लाती है और अपने Shares को खुद के द्वारा निर्धारित मूल्य पर Public को Issue करती है। Shares, IPO के process को पूरा होने के बाद Market में आ जाते हैं। इसके बाद Stock Exchange और Brokers के माध्यम के से Investors के द्वारा खरीदे और बेचे जाते हैं।
Shares के Prices कैसे निर्धारित किए जाते हैं- How Stock Prices are set in Hindi?
सबसे पहले IPO के लाने के time Company के द्वारा Share का price निर्धारित किया जाता है। लेकिन एक बार IPO के पूरा हो जाने के बाद Company का Share का Price निर्धारित करने में कोई role नहीं होता है। इसके बाद Share का Price उसके उसके Demand और Supply के मुताबित Stock Exchange के द्वारा निर्धारित किया जाता है।
यदि खरीदे जाने वाले Shares की संख्या बेचे जाने वाले Shares की संख्या से कम होती है तो Share के Price बढ़ते हैं और यदि बेचे जाने वाले Shares की तुलना में खरीदे जाने वाले Shares की संख्या कम है तो Share के Price कम होते हैं।
जब एक Company Share Market में registered हो जाती है तो उसे समय-समय पर अपनी सभी important Information अपने investors के साथ share करने पड़ते हैं, और इसी Information के आधार पर Investors उन Companies का मूल्यांकन यानि evaluation करते हैं। इसी evaluation के आधार पर Shares की Demand या Supply कम या ज्यादे होता है, जिस पर Shares के Price भी बढ़ते हैं या घटते हैं।
Sensex और Nifty क्या हैं ?
Sensex, Bombay Stock Exchange का सूचकांक यानि index होता है और Sensex का निर्धारण Bombay Stock Exchange में listed Top 30 Companies के Market capitalization यानि (company के कुल मूल्य) के आधार पर किया जाता है। यानि यदि बात करें तो Sensex, Bombay Stock Exchange (BSE) के top 30 Companies के प्रदर्शन को दिखाता है। Sensex के Index के बढ़ने का अर्थ है कि maximum companies का performance अच्छा है और यदि performance कमजोर होने के साथ ही Sensex का index भी कम हो जाता है।
अब बात करते हैं Nifty की। Nifty, National Stock Exchange का सूचकांक यानि index होता है और निफ्टी का निर्धारण National Stock Exchange में listed Top 50 Companies के Market capitalization यानि (company के कुल मूल्य) के आधार पर किया जाता है। यानि यदि बात करें तो Nifty, National Stock Exchange (NSE) के Top 50 Companies के प्रदर्शन को दिखाते हैं। यदि NSE में registered Companies अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो Nifty बढ़ता है और यदि इनका प्रदर्शन कामता है तो Nifty भी नीचे गिरता है।
दोस्तों ! उम्मीद है कि आप आपको इस Question का Answer मिल गया होगा कि Share Market क्या है? Share Market से संबंधी और जानकारी के लिए हमारे दूसरे Post को जरूर पढ़ें।