दोस्तों, Telegram App के Features, इसे दूसरे Messaging App से काफी अलग करते हैं। इस पर Chatting के अलावे आपके लिए और भी ढेर सारे Features हैं, जो आपके अनुभवों को और भी खूबसूरत बनाता है। इन्हीं Features में से एक Feature है Telegram Channels। Telegram पर आपको आपके रुचि के हर तरह के Channels मिलते हैं। इन्हें Join कर आपके पास, आपके मन मुताबिक नयी नयी जानकारियाँ आपको मिलती है। आज हम बात करेंगे Best Telegram Channels in 2020 की, जिसे आपको आज ही Join कर लेना चाहिए। हालांकि, ये संख्या हजारों में है, लेकिन आज हम बात करेगे कुछ Top Channels की।
Telegram Channels और Telegram Groups में अंतर
इससे पहले कि हम Best Telegram Channels के बारे में जानें, आपको Telegram Channels और Telegram Groups के बारे में जानना काफी महत्वपूर्ण है। इनमें, कई समानताएँ हैं तो कुछ अंतर भी हैं।
Telegram Group में अधिकतम 2 000 000 सदस्य हो सकते हैं। जो आम तौर पर छोटे टीम या दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच जानकारियों को भेजने के उपयुक्त है। ग्रुप में Admin पर निर्भर करता है कि बाद के मेंबर पुराने Message देख पाएंगे या नहीं।
जबकि Telegram Channels के द्वारा Unlimited Subscriber को Broadcast Message भेजा जा सकता है। Channels में हर पोस्ट में Counter होता है, जिससे ये पता चलता है कि कितने लोगों ने पोस्ट देखा है।
Telegram Channels या तो Public हो सकते हैं, या फिर Private। Public Channels को कोई भी Channel को Search करके Join कर सकता है जबकि Private Channels सिर्फ Invite या Link के द्वारा ही Join किए जा सकते हैं।
Telegram और इसके Features के बारे में अधिक जानकारी आप हमारे इस Post के द्वारा ले सकते हैं- Telegram क्या है? जानें इसके विशेषताओं के बारे में
Channel को कैसे ढूंढें
यदि आप किसी Channel को जॉइन करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिसके द्वारा आप अपने मनपसंद चैनल को ढूंढ पाएंगे।
Search in Telegram
Telegram में पहले से काफी Advance Search Feature मौजूद है, जिसके द्वारा आप अपने रुचि के मनपसंदीदा Channel को Join कर सकते हैं। इसके साथ साथ आप Message को भी Search कर सकते हैं। आप जो कुछ भी Search करना चाहते हैं, उसे Search Bar में Type करें। संबन्धित Channel का List आपको दिखाई देगा। हालांकि यह तरीका काफी आसान है लेकिन यह काफी सीमित होता है।
Telegram Channel Finder वैबसाइट का उपयोग कर
telegramchannels.me– यह एक Unofficial वैबसाइट है, जिसके द्वारा आपको Telegram Channels और उसके Content ढूँढने में मदद मिलती है। यहाँ आपको Channels के साथ साथ Groups, Bots, Sticker Packs भी मिलते हैं। यहाँ आपको Category Wise हर तरह के Channel का List मिल जाता है। जैसे ही आप किसी Link पर क्लिक करते हैं, ये आपको Telegram पर ले जाता है जहां आपको एक Preview दिखाई देता है। आप उस Channel को Join कर सकते हैं।
Best Telegram Channels in 2020 जिसे आज ही आपको Join कर लेना चाहिए
आपके आसानी के लिए यहाँ हम आपको कुछ Best Telegram Channels के बारे में बता रहे हैं, जो काफी उपयोगी हैं। निश्चित रूप से आपको इन Channels को Join करना चाहिए।
- @quote
- इस Channel पर आपको हर दिन Quotes मिलते हैं । काफी बेहतरीन Quotes, Thoughts के लिए इस Channel को Join करें। वो कहते हैं न कि यदि दिन की शुरुआत Positive हो तो आपका पूरा दिन बेहतरीन बन जाता है।
- Wallpapers Central
- यदि आप Wallpapers के शौकीन हैं और आप नए नए Wallpapers पाना चाहते हैं तो इस Channel को Join कर सकते हैं।
- Google drive movies telegram
- Hollywood / Bollywood / Tollywood / Tv shows , Hindi dubbed movies के Google Drive Link को पाने के लिए इस Channel को Join करें।
- Amazon Prime Video Netflix Hotstar
- सभी Web Series और TV Shows को Download करने के लिए इस Channel को Try करें।
- EARN TOGETHER AND OFFERS
- यदि आप Online Earning करना चाहते हैं तो आपको यहाँ से Tips और Tricks मिलेगें
- Hindi Cinema
- हिन्दी Movies, TV Episodes को यदि आप Download करना चाहते हैं, तो आप इस Channel को Join करें।
- Hollywood movies Hindi Dubbed
- इस Channel पर आपको Hollywood और Bollywood के Movies और Trailer, Funny Videos, Netflix के एपिसोड मिलते हैं।
- South Indian Movies Hindi Dubbed
- South Movies में यदि आपको interest है, तो यह Channel आपके लिए Best है।
- Free udemy courses
- यदि आप Online पढ़ना चाहते हैं, तो आपको यहाँ से आपको Free Courses मिल जाएंगे जिसके द्वारा आप Programming, Video Editing, Graphic Designing, marketing, business, Hacking सीख सकते हैं।
- Paytm cash earn
- इस Channel पर आपको Online Earning के Tricks बताए जाते हैं।
- Entrepreneur Hub
- आपके Business से संबन्धित किसी तरह का विचार, जानकारी चाहिए तो आप इस Channel को Join करें। अपने Issues को Share करने और उसका Solutions पाने के लिए आपको एक बार इस Channel को जरूर Try करना चाहिए।
- GENERAL KNOWLEDGE FOR EXAMS
- इस Channel पर आपको Government Exams से संबन्धित Books मिल जाएंगे
- Funny vidos
- Funny Videos, Status video, MP3 Songs के लिए आप इस चैनल को Join कर सकते हैं।
- Loot Alert – Online Loot Deals Recharge Offers Coupons
- Online Shopping Flipkart, Paytm, Amazon, Paytmmall, Paytm Script, Deals, Loots, Coupons, Price Errors और Tricks के लिए आप इस Channel को Join कर सकते हैं।
- HINDI HD MOVIES
- यदि आप फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपको इस Channel पर Latest Hindi Movies मिल जाएगा।
- All Government Schemes
- इस Channel के द्वारा आपको सभी Government Scheme से संबन्धित जानकारी मिलती रहेगी।
- TechMafia™
- इस Channel पर आपको Technical Updates, Ethical Hacking से संबन्धित Tips& Tricks मिलते हैं।
- Let’s LEARN
- यह Youtube channel Let’s LEARN का Official Telegram Channel है।
- Cricket_live
- सभी Cricket Match के Link के लिए आप इस Channel को Join कर सकते हैं।
- Indus Bharat
- इस चैनल पर आपको Online Courses से संबन्धित Coupons, Online Earning के Tips& Tricks मिलते रहेगे।
निष्कर्ष
हम इस List में नए channels जो आपके काम के होगे उसे लगतार आपके लिए Update करते रहेगे। वैसे आप हमारे Post, Tips& Tricks, Online Course के Coupon को पाने के लिए हमारे Channel को Join करना चाहते हैं, तो आपका स्वागत है। आप इस Link पर क्लिक करके हमारे Channel को भी Join कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने जाना कुछ Best Telegram Channels in 2020 के बारे में जिसे आप Join करना पसंद करेगे। जैसा कि हम ने कहा ये लिस्ट काफी बड़ी है और आपके रुचि के मुताबिक ये अलग भी हो सकते हैं। लेकिन यहाँ से आपको Channels ढूँढने से संबन्धित आइडिया जरूर मिल गया होगा। यदि आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कमेंट करके बताएं। हमारा प्रयास होगा कि आप तक उचित जानकारी पहुंचाई जाए।