यदि आप Social Media पर Active रहते हैं, तो एक चीज आपको जरूर देखने को मिल रही होगी जो नए Traffic नियम पर आधारित होता है। Police, Public, चलान आदि के Post और Video से आपका भी दिल पूछ ही लेता होगा, आखिर हो क्या रहा है। वस्तुत: 1 सितम्बर 2019 के कुछ ऐसे Traffic Rules लागू हुये हैं, जिससे ये खलबली मची हुयी है। आइए जानते हैं नए Traffic Rules क्या हैं ?
नए Traffic Rules क्या हैं ? पहले से सख्त बना दिये गए हैं Rules
Actually हुआ यह है कि यदि अब आपने Traffic Rule तोड़ा, तो पहले से 10 गुना ज्यादे जुर्माना लगाया जाता है, जो गलती करने वालों से digest नहीं हो रहा। भाई, जुर्माने कि नौबत क्यों आने देते हो?
खैर, अपने Topic पर आते हैं।
हम Road Accident से संबंधित News जाने अनजाने daily सुनते हैं। इन्ही Road Accident को Control में लाने के उद्देश्य से Motor Vehicle Amendment Act 2019 में changing किया गया है और Fine के Amount को अधिक कर दिया गया है। ताकि लोग Fine के डर से Traffic Rules को न तोड़े और Road Accident में कमी हो।
चाहे आप दोपहिया वाहन का use करते हों या चार पहिया वाहन का। यदि आपने Rules के प्रति थोड़ी सी भी लापरवाही दिखाई तो Fine की बड़ी रकम आपको चुकनी पड़ेगी।
Ignore करते हैं लोग Rules को
बहुत बार न हमलोग इसलिए भी ignore करते हैं क्योंकि हमे लगता है यहाँ तो Traffic Police है नहीं। हमें काहे का डर! तो भाई, सतर्क हो जाइए। जिस तरह से Technology में advancement आ रही है। जहां-तहां चौक-चौराहे पर Camera लगे होते हैं, जो आपके Speed और आपके द्वारा follow किए जाने वाले activity पर नजर रख सकते हैं। और ऐसे में आपने लापरवाही की, तो Fine सीधे आप तक।
यानि Fine के डर से नहीं बल्कि अपने Safety के लिए सतर्क रहिए। Traffic Rules को जानिए और समझिए। ये आपके security के लिए हैं। आपका ही भला होगा। तो आइए अब समझने का try करते हैं कि नया Traffic Rules क्या है ?
जानिए क्या है नए Traffic Rules में ?
- नए Motor Vehicle Act के मुताबित चाहे आप Driving License बनवाना चाहे या Vehicle Registration करवाना है, उसके लिए Aadhar को अनिवार्य कर दिया गया है।
- यदि आपने बिना Helmet के Bike drive की या Overloading की, तो आपका Driving License तीन महीने के लिए रद्द कर दिया जाएगा। बिना Helmet के 1000 रुपए के जुर्माना और बिना Overloading के दौरान 2000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा।
- हमारे यहाँ अक्सर देखा जाता है कि नाबालिग भी Bike या अन्य Vehicle चलाते हैं। लेकिन अब उनके Parent को 25000 रूपए के जुर्माने के साथ साथ तीन साल कि सजा हो सकती है। इतना ही नहीं, उनपर Juvenile Act के तहत मामला भी चलेगा।
- Hit-And-Run के Case में सरकार के द्वारा पीड़ित के परिजनो को 2 Lakh से अधिक का मुआवजा मिलेगा। जो पहले 25000 था।
- पहले Road Rules को तोड़ने पर 100 रुपए का Fine लिया जाता था अब Fine के Amount को 500 रुपए कर दिया गया है। बिना Ticket के Travel करने पर Fine के Amount को 200 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है।
- यदि अपने Authority के order को नहीं माना तो 2000 रुपए तक का Fine देना पर सकता है, जो पहले 500 रुपए था।
- बिना License के Unauthorized Vehicle use करने पर Fine कि रकम 1000 रुपए से बढ़ाकर 2000 रूपए कर दिया गया है।
- License के बिना गाड़ी चलाने पर Fine 500 रुपए से बढ़ाकर 5000 रूपए कर दिया गया है। और भाई यदि आप बिना Driving Qualification के Drive करते हुये पकड़े जाते हो तो 10000 रूपए तक का Fine देना पड़ सकता है जिसके लिए पहले 500 रूपए लिए जाते थे।
- Oversized Vehicle पर 5000 रुपए के Fine का प्रावधान है । Over Speeding पर Fine 400 रुपए से बढ़ाकर LMV के लिए 1000 रुपए और Medium Passenger Vehicle के लिए 2000 रुपए के Fine का प्रावधान है।
- खतरनाक Driving पर Fine का Amount 1000 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए कर दिया गया है। यदि कोई Drinking करके Driving करते हुये पकड़ा जाता है तो अब उसे 10000 रुपए तक का Fine भरना पड़ेगा।
- हम में से कई लोग Racing लगते हैं, इसके लिए अब Fine कि रकम 2000 रुपए से बढ़ाकर 5000 रूपए कर दिया गया है। बिना Permit के गाड़ी चलाने पर 5000 रुपए से बढ़ाकर 10000 रुपए का Fine भरना पड़ेगा।
- Cab Aggregator के वाहन यदि Licensing के Rules का उल्लंघन करते हैं तो Company पर 25000 रुपए से 1 लाख रुपए तक Fine किया जाएगा।
- Ambulance जैसे emergency service के वाहनों को Side नहीं देने पर 10000 रुपए के Fine या 6 महीने के जेल का प्रावधान है। बिना Insurance के Fine की राशि 1000 रुपए से increase करके 2000 रूपए कर दिया गया है।
- Third Party Insurance भी अनिवार्य है। Accident में death होने पर 50000 रुपए से 5 लाख रुपए तक के मुआवजे का प्रावधान किया गया है।
- Learning License के लिए ID Card का Online Verification अनिवर्य है। Commercial License अब 5 साल के लिए valid होगा।
- License Renewal अब खत्म होने के एक साल के अंदर कराया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें- Operating System क्या होता है? क्यों जरूरी है यह ?
निष्कर्ष
कुल मिलाकर बात किया जाय तो Traffic Rules को पहले से अधिक मजबूत किया गया है। ताकि Road Accident और Traffic में कमी हो। यदि इसे Positive देखा जाय तो ये सारे Rules आपके Safety और Security के लिए ही बनाए गए हैं।
उम्मीद है अब आप जान गए होंगे कि नए Traffic Rules क्या हैं ?